I learned this poem when I was in 6th or 7th standard. Loved it back then.
कृष्ण की चेतावनी
Please click here for the YouTube link if you are interested in hearing it recited.
When I looked it up online to teach my daughter, I realized that we had learned a very much edited version of the poem. A pity - the poem in its entirety is so much more powerful. It presents a beautifully dramatic visual depiction of Krishna revealing his complete form at the Hastinapur court. Enjoy!
कृष्ण की चेतावनी
रामधारी सिंह
"दिनकर"
वर्षों तक
वन में
घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये
कुछ और
निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे
क्या होता
है।
मैत्री की
राह बताने
को,
सबको सुमार्ग पर लाने
को,
दुर्योधन को समझाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का
संदेशा लाये।
‘दो
न्याय अगर
तो आधा
दो,
पर, इसमें
भी यदि
बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी
धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर
असि न
उठायेंगे!
दुर्योधन वह
भी दे
ना सका,
आशिष समाज
की ले
न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था
असाध्य, साधने
चला।
जन नाश मनुज पर छाता है,
जन नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक
मर जाता
है।
हरि ने
भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित
होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ
दुर्योधन! बाँध
मुझे।
यह देख,
गगन मुझमें लय है,
यह देख,
पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय
है संसार
सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता
है मुझमें।
*‘उदयाचल मेरा दीप्त
भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु
पग मेरे
हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं
मेरे मुख
के अन्दर।
‘दृग
हों तो
दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा
ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि
सरित, सर,
सिन्धु मन्द्र।
‘शत
कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि
विष्णु जलपति,
धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि
दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ
दुर्योधन! बाँध
इन्हें।
*‘भूलोक,
अतल, पाताल
देख,
गत और
अनागत काल
देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख,
महाभारत का
रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, कहाँ
इसमें तू
है।
*‘अम्बर
में कुन्तल-जाल देख,
पद के
नीचे पाताल
देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट
मुझी में
आते हैं।
*‘जिह्वा से कढ़ती
ज्वाल सघन,
साँसों में
पाता जन्म
पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती
है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता
चारों ओर
मरण।
‘बाँधने मुझे तो
आया है,
जंजीर बड़ी
क्या लाया
है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो
बाँध अनन्त
गगन।
सूने को साध न सकता है,
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे
बाँध कब
सकता है?
*‘हित-वचन
नहीं तूने
माना,
मैत्री का
मूल्य न
पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय
या कि
मरण होगा।
*‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू
पर वह्नि
प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा,
फण शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल
मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी
नहीं जैसा
होगा।
*‘भाई
पर भाई
टूटेंगे,
विष-बाण
बूँद-से
छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज
के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का
पर, दायी
होगा।’
थी सभा
सन्न, सब
लोग डरे,
चुप थे
या थे
बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
केवल दो नर ना अघाते थे,
भीष्म-विदुर
सुख पाते
थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय,
कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय,
दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!
Please click here for the YouTube link if you are interested in hearing it recited.
PS: Of course, it would not be possible to recite the entire poem effectively within the specified time interval - 3 minutes. So I decide to cut some stanzas for the competition - the omitted ones are starred above.
Thank you for visiting Random Writez ...
Varsha
No comments:
Post a Comment